फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। झारखंड सरकार के द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम बोकारो जिला समिति का गठन किया गया।
जिला उपायुक्त के अध्यक्षता में सांसद गण एवं विधायक गण के साथ साथ बोकारो के कांग्रेसी नेता शकील अहमद अंसारी एवं निजाम अंसारी को सदस्य मनोनीत किया गया। इसे लेकर शकील अहमद अंसारी एवं निजाम अंसारी ने 27 दिसंबर को बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के क्रम में उपायुक्त (Deputy Commissioner) से नेताद्वय ने वर्षों से शिथिल पड़े प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम को गति प्रदान करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा जिला में चल रहे योजनाओं का डाटा उपलब्ध कराकर शीघ्र ही समिति की बैठक बुलाने का अनुरोध किया।
मामले में उपायुक्त चौधरी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही समिति की बैठक बुलाकर और सारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर अल्पसंख्यकों से संबंधित लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने एवं नए योजनाओं को निकट भविष्य में धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।
145 total views, 2 views today