प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के मंडपवारी चौक से मिश्रा मुहल्ला होते फुसरो जाने वाले मार्ग पर पवन होटल के निकट लंबे समय से धंसे हुए जर्जर नाली की मरम्मती 27 दिसंबर को पंचायत के मुखिया सहित अन्य कई लोगों ने अपने निजी स्तर पर कराया।
मालूम हो कि उक्त स्थल, जो वाहनों के लिए काफी खतरनाक बन चुका था। यहां पर कई बार बाइक व बड़े वाहन उक्त गड्ढे में धंस चूके हैं। निजी खर्च पर सड़क नाली की मरम्मती कराने वालों में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, अमित मिश्रा, विवेक मिश्रा, दामोदर मिश्रा, पवन यादव, जादू पाल, सतीश यादव, बली मिश्रा आदि शामिल थे।मरम्मती के दौरान उक्त मार्ग पर दिन-रात वाहनों का आवागमन अवरूद्ध रहा।
209 total views, 1 views today