एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देश पर बीते 19 दिसंबर से 28 दिसंबर तक खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन को लेकर सीसीएल के तमाम खदान क्षेत्रों में खान सुरक्षा समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में 27 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर भूमिगत खदान कार्यालय परिसर के समक्ष खान सुरक्षा समारोह का आयोजन किया गया
समारोह में मुख्य रुप से सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना एनके दुबे बतौर कंवेनर शामिल हुए, इसके अलावा समारोह में सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी रोहित कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर टीम कन्वेनर एनके दुबे ने कहा कि खदान को सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि खदानों में कार्यरत कामगार को भी सुरक्षित रहना पड़ेगा। तभी उत्पादन संभव है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आपका जीवन बहुमूल्य है, जीवन से समझौता नहीं करें। उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा सर्वोपरि है।
आईएसओ अधिकारी रोहित कुमार चौधरी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों पर ध्यान में रखकर ही कार्य करने की सलाह दी जाती रही है। इसके लिए समय-समय पर कामगारों को सुरक्षा संबंधि जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता रहा है।
कथारा प्रक्षेत्र के एसओ मानव संसाधन विकास (एचआरडी) सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि भीटी में जो भी कामगार प्रशिक्षण को लेकर आते हैं उन्हें सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने का आग्रह किया जाता है। गोविंदपुर प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने आगंतुक अतिथियों आदि का वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के आईएसओ अधिकारी तथा परियोजना प्रबंधक, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कामगारों को पुरस्कृत किया गया साथ ही इंडियन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका सुनीता सिंह एवं विद्यालय के छात्राओं सहित लघु नाटक प्रस्तुत करने वाले कामगारों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मनोज पाठक ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। समारोह में चुड़ी खदान के टीम प्रबंधक शैलेश कुमार, अभियंता रामदेव प्रसाद, सीनियर सर्वेयर अरुण कुमार, मांइस इंस्पेक्टर दीपक कुमार मंडल, मनीष कुमार, स्वांग गोबिंदपुर पीओ डीके गुप्ता, क्षेत्रीय सर्वेयर अधिकारी कुमार राकेश चंद्र, डॉ बिपिन कुमार, सेफ्टी अधिकारी श्वेताभ, माइंस इंचार्ज विकास कुमार, आदि।
सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो, एटक नेता रामेश्वर साव, भामसं नेता टिकैत महतो, विकास कुमार सिंह, विश्वनाथ महतो, अर्जुन राम, हेमलाल महतो, राजकुमार साव, मिथिलेश कुमार महतो, आकाश भरत, राहुल सिंह, रंजन कुमार, आशीष आदि उपस्थित थे।
समारोह को सफल बनाने में बंटी कुमार प्रमाणिक, मिथिलेश कुमार, रेवत लाल बेदिया, नसीम परवेज, रिजवान अंसारी उर्फ भाईजान, राजकुमार, दिनेश्वर मंडल, इंद्र लाल यादव, अरुण चौधरी, राजकुमार नायक, रामसुत जामा, चिंतामणि मंडल, निवारण मिस्त्री, विरसाही कमार आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन गोविंदपुर भूमिगत खदान के मैनेजर कृष्ण मुरारी जबकि मंच संचालन डीके मिश्रा ने किया।
158 total views, 2 views today