विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं कॉलोनी वासी

दो दिनों से अंधेरे के आगोश में समाया जारंगडीह बाजार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर है कथारा व् जारंगडीह के विभिन्न कॉलोनी वासी। लगातार 36 घंटे से रीजनल सब स्टेशन में लगा जारंगडीह फीडर ब्रेकर विद्युत ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी बताकर विभाग अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर प्रतिमाह लाखों का वारा न्यारा करने वाले कथारा क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है।

मसला यह है कि बीते 26 दिसंबर की सुबह से 27 दिसंबर की रात्रि तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। जिसके कारण क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी, न्यू ऑफिसर्स कॉलोनी, गंगोत्री कॉलोनी, सावित्री कॉलोनी, एमटीएस कॉलोनी, अपर बंगलो, टाटा ब्लॉक, ऑफिसर्स कॉलोनी जारंगडीह, डबल स्टोरी मनसानगर, आदि।

चर्च कॉलोनी, 16 नंबर बाबू क्वाटर, शीतला माता कॉलोनी, रिवर साइड शास्त्री नगर कॉलोनी सहित पुरा जारंगडीह बाजार अंधेरे के आगोश में समाया हुआ है।

यही नहीं बल्कि विद्युत बाधा के कारण जारंगडीह परियोजना का उत्पादन पूरी तरह ठप्प है। परियोजना पदाधिकारी कार्यालय परिसर अंधेरे के कारण असुरक्षित है।

बताया जाता है कि कथारा चार नंबर स्थित रीजनल सब स्टेशन में लगा 5 एमबीए क्षमता का जारंगडीह फीडर का ट्रांसफार्मर में बीते 26 दिसंबर की सुबह मरम्मति के दौरान अचानक गड़बड़ी से यह स्थिति उत्पन्न हुआ।

तब से लेकर लगातार अधिकारियों द्वारा रहिवासियों को 1 से 2 घंटे में विद्युत आपूर्ति करने के नाम पर झूठ पर झूठ बोला जा रहा है। जिसके कारण कॉलोनी वासियों में विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। सवाल यह कि जब उक्त ट्रांसफार्मर सही ढंग से कार्य कर रहा था, तब हल्का लीकेज ठीक करने के नाम पर उक्त ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ क्यों किया गया?

विभागीय विशेषज्ञ नाम नहीं छापने के शर्त पर बताते हैं कि उक्त ट्रांसफार्मर से बूंद बूंद तेल टपक रहा था। जिसे ठीक करने के नाम पर उसे ड्राई कर केवल बुश लगाया गया। इसके बाद निकाले गये तेल को पुनः डाला गया। तबतक 33 केवी में मॉइचर हो गया जिसके कारण वह शॉर्ट कर गया। अब पुरा ट्रांसफार्मर बदलने की नौबत आ गयी है।

इस संबंध में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही पर यदि समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ विद्युत विभाग के विरुद्ध जोरदार आंदोलन चलाएगी।

इस संबंध में पूछे जाने पर जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ने कहा कि विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण उनके परियोजना का कार्य पूरी तरह ठप्प है। जिसके कारण परियोजना को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने नुकसान का आकलन के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

साथ ही कहा कि कथारा स्थित रीजनल सब स्टेशन में 5 एमबीए विद्युत ट्रांसफार्मर द्वारा लोड नहीं लिए जाने के कारण जारंगडीह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। पीओ के अनुसार 27 दिसंबर की रात्रि विद्युत आपूर्ति होने की बात कही जा रही है।

क्षेत्रीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार ने बताया कि रीजनल सब स्टेशन में लगा जारंगडीह फीडर का 5 एमवीए क्षमता का 33 केवी प्राइमरी वाइंडिंग शार्ट करने के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके कारण आगामी 10 दिनों तक विद्युत बाधा की स्थिति बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस बीच उक्त ट्रांसफार्मर को बाईपास कर दूसरे ट्रांसफार्मर से डिस्ट्रीब्यूशन का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कुछ हद तक रहिवासियों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगले 6 माह के बाद क्षेत्र में विद्युत समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

 186 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *