एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। चर्चित आंदोलनकारी सह समस्तीपुर जिला नगर निगम के उप मेयर पद उम्मीदवार जीबछ पासवान ने मतदाताओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से वोट की अपील की। उन्होंने ननि क्षेत्र के मतदाताओं से वोट देकर संघर्ष की ताकत को विजयी बनाने की अपील की।
उप मेयर पद उम्मीदवार जीबछ पासवान ने प्रचार के अंतिम दिन 26 दिसंबर को समस्तीपुर नगर क्षेत्र के बारह पत्थर, काशीपुर, आदर्शनगर, विवेक-विहार, आजादनगर, काशीपुर आदि मुहल्लों में घर- घर जनसंपर्क अभियान चलाकर संघर्ष की ताकत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की।
मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, मो. सगीर, विश्वनाथ गुप्ता, मनोज कुमार, मनोज शर्मा, बंदना सिंह आदि मौजूद थे। मौके पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवार जीबछ पासवान ने कहा कि जात- पात, धर्म- समुदाय से उपर उठकर नगर का मुकम्मल विकास के मुद्दे पर उन्होंने चुनाव लड़ रहा है।
बिजली, पानी, सड़क, नाला, शिक्षा, चिकित्सा, विकास एवं कल्याणकारी योजना में लूट-भ्रष्टाचार, भूमि, पर्चा, आवास आदि मुद्दे चुनाव अभियान का हिस्सा है। मतदाताओं को उन्हें भारी मतों से जीताकर समस्तीपुर नगर निगम के विकास के रास्ते को प्रसस्त करने की बात कही।
111 total views, 3 views today