सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, मुखिया नरेश भगत बालुमाथ के चमातू रेड्डी कैंप पहुंचे
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में बालुमाथ प्रखंड छेत्र के सीसीएल की मगध कोलियरी के चमातू साईट में हाईवा दुर्घटना में चंदवा प्रखंड के हद में कामता निवासी उप चालक रवीन्द्र महली की मौत हो गई। घटना बीते 24 दिसंबर की रात चमातू कोलियरी में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का दो पुत्र है, जिसकी उम्र दस वर्ष से कम है।
बताया जाता है कि सेरेगड़ा निवासी बीनोद गुप्ता के हाईवा में उप चालक का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। विनोद गुप्ता का हाईवा चमातू कोलियरी में चलता है। विनोद गुप्ता के ही गाड़ी से यह हादसा हुआ था।
सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता एवं चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, शाहबान खान, हसीब चुन्नू, मेराज खान, राजेश महली, विजय सिंह, सदाब खान, फिरदौस खान, वाजीद खान, राजेश कुमार, करन महली, अर्जून महली, राकेश महली व अन्य 25 दिसंबर को बालूमाथ थाना पहुंचे।
मुआवजे को लेकर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने मोबाईल पर उप प्रमुख कामेश्वर राम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और प्रोजेक्ट मैनेजर से बात की। उप प्रमुख कामेश्वर राम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने हर संभव मदद करने, मुआवजे के लिए सीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर से बात कर मुआवजा राशि दिलाने की बात कही।
इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर, उप प्रमुख, कामता पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और मृतक के परिजनों के साथ चमातू रेड्डी कैंम्प में मुआवजे को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में सीसीएल प्रबंधन ने मृतक के परिजन को दो लाख रुपए मुआवजा राशि परिजनों के खाते में ट्रांसफर करने की बात कही, जबकि गाड़ी मालिक ने एक लाख रुपए नगद देने की बात कही। मुआवजा राशि प्रभावित परिवारों को मिले इसके लिए उप प्रमुख कामेश्वर राम तत्पर रहे।
173 total views, 2 views today