ग्रामीणों के हर एक समस्या समाधान के लिए तत्पर हूँ-मोतीलाल महतो
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में करगालो पंचायत के मुखिया मोतीलाल महतो ने बीते 24 दिसंबर को खराब पड़े चापानल को अपने स्तर से बनवाकर ठीक करवाया।
जानकारी के अनुसार उक्त चापानल विगत कुछ दिनों से खराब था। जिससे ग्रामीण रहिवासियों को पानी पीने के लिए काफी परेशानियां होती थी। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी मुखिया को दी गई। सूचना मिलते ही मुखिया मोतीलाल महतो ने तत्परता दिखाते हुए अपने निजी मद से खराब पड़े चापानल को बनवाकर इस समस्या का समाधान किया।
इस अवसर पर मुखिया ने ग्रामीणों के बीच कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत मुझे संपर्क करे। समाधान के लिए मैं हर संभव तत्पर हूँ। चापालन चालू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने मुखिया का आभार प्रकट करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
188 total views, 1 views today