प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। क्रिसमस को लेकर बीते 24 दिसंबर को गिरिडीह समाहरणालय में तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और अपर समाहर्ता विल्सन भेगरा को बधाई दी। इस मौके पर उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने खुद अपने हाथों से केक काटा तथा उपस्थित कर्मियों ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दिया।
इस मौके पर गिरिडीह के उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, एनडीसी धीरेंद्र कुमार, कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार, अनूप कुमार सिन्हा, मुक्तेश्वर प्रसाद, रामकुमार, नगमा जरीन, ममता कुमारी, मोहम्मद बबलू, प्रदीप कुमार गोस्वामी, संदीप कुमार, सुशील वर्मा सहित कई गणमान्य अधिकारी व् कर्मी मौजूद थे।
169 total views, 1 views today