विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आईइएल स्थित झारखंड राज्य आवास बोर्ड के आवासों में रह रहे रहिवासियों का प्रतिनिधिमंडल ने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से मुलाकात की। उन्हें आवास बोर्ड के एमडी से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया।
गोमिया प्रखंड के हद में आईइएल स्थित आवास बोर्ड के आवासों में रह रहे रहिवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने 25 दिसंबर को मुरुबंदा स्थित आवास में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री से आईईएल गवर्नमेंट कॉलोनी में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के नोटिस के मामले में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। महतो को बोर्ड के एमडी से बीते दिन हुई बैठक के अनुरूप नियमानुसार उन्हें क्वार्टर आवंटन कराने या मालिकाना हक लेने से संबंधित सहमति पत्र सौंपा है।
ज्ञात हो कि, उक्त कॉलोनी झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अधीन है। वर्षों से रह रहे रहिवासियों को क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया गया है। संबंधित लोगों ने प्रसाद से गुहार लगाई कि उन्हें राहत दिलाया जाए। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एवं विभागीय सचिव से मुलाकात कर रहिवासियों की भावनाओं से अवगत कराया और राहत दिलाने का आग्रह किया।
पिछले दिनों बोर्ड के एमडी से रांची में बैठक कर राहत के उपायों पर चर्चा की। जिसमे बोर्ड के नियमानुसार क्वार्टर आवंटन कराकर या मालिकाना हक देने पर जोर दिया गया था। इससे कॉलोनी के संबंधित परिवारों में हर्ष है। दर्जा प्राप्त मंत्री से मिलने वालों में उत्तम सिन्हा, विक्रम राणा, हरी सिंह, पंकज गुप्ता आदि मुख्य थे।
141 total views, 2 views today