मुंबई। बारिश और हवा के कारण सोमवार को मुंबई में हवा की गुणवत्ता बेहद अच्छी रही। नतीजतन पिछले तीन सालों में सोमवार को मुंबई की हवा सबसे साफ रही। सिस्टम ऑफ क्वॉलिटी वेदर फॉरकॉस्ट ऐंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक सोमवार को मुंबई की ओवर ऑल हवा की गुणवत्ता 18 एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) रही, जो पिछले 3 सालों में सबसे अच्छी है।
सफर से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से रुक- रुक कर हो रही बारिश और हवा के कारण वायुमंडल में प्रदूषण के कण नहीं है, जिसके चलते सोमवार को हवा की गुणवत्ता काफी अच्छी रही। मुंबईकर के लिए यह काफी अच्छी और सकारात्मक बात है। सफर के अनुसार, समूचे मुंबई में जहां हवा की गुणवत्ता 18 एक्यूआई रही, वहीं नवी मुंबई में यह 14 एक्यूआई दर्ज की गई। बता दें कि 50 एक्यूआई तक हवा की गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है, जबकि 51-100 के बीच में संतोषजनक, वहीं 101-200 के बीच में सामान्य माना जाता है, जबकि 300 से ऊपर खराब और 301 से 400 के बीच में बेहद खराब मानी जाती है। गौरतलब है कि मुंबई में हवा की गुणवत्ता को जांचने के लिए 2015 से शहर के कई हिस्सों में इसके लिए मशीन लगाई गई है।
रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में हुई बारिश में सबसे अधिक बारिश मुलुंड में रिकॉर्ड की गई। क्षेत्रीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुलुंड में 89.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि इसके बाद पवई में सबसे अधिक बारिश 76 एमएम दर्ज हुई। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को भी मुंबई और आसपास के कुछ इलाकों में भारी जबकि कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
357 total views, 2 views today