प्रहरी संवाददाता/बोकारो। क्रिसमस दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान प्रबंधक कक्ष में 25 दिसंबर को क्रिसमस केक काटा गया। केक कोलियरी प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा ने काटा।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह खुली खदान के प्रबंधक कक्ष में क्रिसमस डे मनाया गया। इस मौके पर खान प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा एवं विद्युत विभाग के परियोजना अभियंता कन्हैया कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा क्रिसमस डे के उपलक्ष्य पर केक काटकर जारंगडीह के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
इस अवसर पर कोलियरी प्रबंधक सिन्हा ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के माननेवाले रहते हैं। सभी एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने जिस प्रकार अपने प्राणों की आहुति देकर मानव जीवन को एक सच्ची राह दिखाई यह बिरले हीं संभव है। इसलिए हम सभी उनके जन्मदिन को क्रिसमस दिवस के रूप में मनाते हैं।
मौके पर उपरोक्त के अलावा विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के फोरमैन मोहम्मद सनाउल्लाह, आर के रंजू, सुरेश शर्मा, लक्ष्मण सिंह, अजय कुमार, आरपी यादव सहित परियोजना के दर्जनों कामगार आदि उपस्थित थे।
137 total views, 2 views today