मुंबई। लोक भारती पार्टी के विधायक कपिल हरिशचंद पाटिल ने आज स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से मुलाकत कर उनकी समस्याओं को सुनी। इस अवसर पर शिक्षिकाओं द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया। इनमें एक शिक्षिका ने यह जानने कि कोशिश की, क्या गर्भावस्था में (मातृत्व अवकाश) पर जाने वाली शिक्षिकाओं का इंक्रीमेंट काट दिया जाता है? इसके अलावा अन्य प्रश्नों का उत्तर पाटील ने दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मतदाता निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कपिल पाटील ने चेंबूर परिसर के करीब 15 स्कूलों का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने सभी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य और संस्थापकों से मुलाकात की। पाटील के 12 वर्षों के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए हर जगह उनका स्वागत किया गया। इतना ही नहीं उन्हें पुनः भारी मतों से जिताने का वादा भी शिक्षकों ने किया। इस दौरे पर चेंबूर के सिंधी सोसायटी स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के टीचर्स रूम में शिक्षकों के साथ बैठक भी की।
इस बैठक में उन्होंने यहां के शिक्षकों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान भी बताये। इस दौरान एक शिक्षिका ने सवाल किया कि क्या गर्भावस्था में (मातृत्व अवकाश) छुट्टी पर जाने वाली शिक्षिकाओं की वेतनवृद्धि (इंक्रीमेंट) काट दिया जाता है। इस पर पाटील ने साफ किया की भारतीय संविधान के अनुसार नौकरी करने वाली सभी महिलाओं को संविधान ने मौलिक अधिकार दिया है।
इसके तहत गर्भावस्था का पूरा वेतन और वेतनवृद्धि को नहीं काटा जा सकता, अगर ऐसा है तो वेतन या वेतन वृद्धि रोकने वाले स्कूलों व संस्थानों पर कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा भी सातवें वेतन आयोग के मुद्दों पर पाटील ने विस्तार से शिक्षकों को बताया। इस अवसर पर वीईएस की प्रधानाचार्य सिंथिया डावसन के साथ करीब सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।
381 total views, 2 views today