ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में रमणिक स्थल तेनुघाट डैम पर नव वर्ष के आगमन को लेकर स्पेलवे पर मेला लगने को लेकर तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा डैम डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर से पत्राचार कर अनुमति मांगी गई। जिसका अनुमति डैम डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता के द्वारा कुछ शर्तों के तहत एक दिसम्बर से बीस जनवरी तक दिया गया।
बताता चालू कि, शर्त के अनुसार जब भी सरकार या कार्यालय को आवयश्कता के अनुसार मौखिक या अल्प सूचना पर खाली कर देंगे. मेला लगाने से जो गंदगी होगी उसे सम्बंधित दुकानदार साफ करेंगे।
मेला में आपसी विवाद का जिम्मेवार स्वयं होंगे न की कार्यालय।
तेनुघाट डैम गेट, कार्यालय व अन्य सरकारी संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं करेंगे। सबसे मुख्य बात यह कि मेले में तीन तरह के दुकानों का शुल्क निर्धारित किया गया है, उसमें जो बांस-बल्ली लगाकर करेंगे उन्हें छः सौ रूपये, जो ठेला लगाएंगे उन्हें तीन सौ रूपये और जो इसी तरह से खोमचे बगैरह लगाएंगे उन्हें एक सौ पचास रुपये का रसीद डैम डिवीज़न के कार्यालय से रसीद कटाना होगा। यह रसीद सरकारी होगा।
वंही 25 दिसम्बर को तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा मेले का उद्घाटन 11 बजे सुबह किया जाएगा। यह मेला डैम डिवीजन के स्पेलवे के पास लगया जाएगा। मेले में मिक्की माउस, रबड़ जम्प, खिलौने, चाट-चौमिन, चिल्ली, आइसक्रीम, डोसा, इडली की दुकानें लगाई जाएगी।
उक्त स्थल पर जिन्हें भी दुकान लगाना हो वे सभी डैम डिवीज़न में आवेदन के साथ आधार कार्ड देकर दुकान आवंटन करा सकते है। उक्त जानकारी 24 दिसंबर को डैम डिवीज़न के एसडीई बिनोद प्रसाद व पंचायत की मुखिया ने दी।
198 total views, 2 views today