प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में संत पॉल उच्च विद्यालय औरा में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बेको के समाजसेवी निजाम अंसारी, शिक्षक अजित शर्मा, स्कूल के निदेशक हाफिज अली भी शामिल हुए।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। वार्षिक आयोजन में स्कूल के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें सड़क सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा जनीत सोलर चार्जिंग कार सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर हैंड एंड क्राफ्ट का अलग से प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें।
इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा कि आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है। इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। सड़क सुरक्षा नियम पर थाना प्रभारी ने बच्चों को कई टिप्स दिए। उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर रामगढ़ केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक शमशाद आलम, कैलाश चौधरी, अरबिंद कुमार, प्रमोद राम, रोहित प्रसाद, सिकंदर अली, सत्येन्द्र कुमार, बेको पश्चिमी पंचायत समिति सदस्या निखत प्रवीण, शिक्षक मन्टू, रोहित, अंकित, रंजित, शिक्षक सुखदेव सिंह, श्वेता, तिला, सरिता सहित कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद
थे।
241 total views, 1 views today