प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेलवाही और परसाही में नौनिहालों के बीच पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत ने स्वेटर, जूता, मोजा का वितरण किया।
इस मौके पर पंसस अयुब खान ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करना हर नागरिक के लिए जरूरी है। अपने समस्याओं को हल करने में शिक्षित व्यक्ति को मदद मिलती है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।
मुखिया नरेश भगत ने बच्चों से कहा कि आप पढ़ें लिखें, पढ़ लिखकर अपने माता पिता के साथ साथ गांव का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षित, अच्छा, नेक इंसान बनें। पढ़ा लिखा व्यक्ति ही खुद शोषण से लड़कर उससे मुक्ति पा सकता है। साथ ही दुसरे और समाज का भला कर सकता है। मौके पर शिक्षक बसंत राम, विजय पासवान, अध्यक्ष रयुफ खान व अन्य शामिल थे।
220 total views, 1 views today