प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के नायक टोला निवासी एवं पच्चास से अस्सी के दशक तक अंगवाली मध्य विद्यालय में शिक्षक रहे हेमलाल नायक उर्फ हीरालाल उर्फ मिर्चलाल का निधन हो गया।
मालूम हो कि करीब पैंतीस वर्ष तक वे सेवा में जुड़े रहे। अंगवाली के अलावे उन्हे कुछ वर्ष कदमाडीह (बेरमो) में सेवारत रहे।सेवा निवृति उपरांत पेंशन उठाते रहे। 23 दिसंबर को उनके निधन की खबर सुन उनके पुराने शिष्य काफी दुःखी हुए और उनके प्रति शोक जताया।
देर शाम गाजे बाजे व पटाखे फोड़ते उनकी पार्थिव शरीर को आवास से उत्तर दिशा के क्षोर तक परिजनों द्वारा लाया गया,जहां से वाहन द्वारा उन्हे अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाया गया।
246 total views, 1 views today