मुंबई। करीब 35 वर्षीय हरिदास किसान चव्हाण नामक ऑटो रिक्शा चालक 22 मई 2018 से लापता है। इसकी शिकायत उसके परिजनों ने ट्रांबे पुलिस में दर्ज कराई है। सांवले रंग का मंदबुद्धि चव्हाण करीब साढ़े पांच फुट का है। उसके परिजनों के अनुसार 21 मई 2018 को वह पीले रंग का शर्ट पहन कर घर से निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं है। हालांकि उसके घर वालों ने संभावित हर स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
उसकी 75 वर्षीय मां, पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसका एक भाई और दो बहने व परिवार के अन्य लोग उसके लापता होने से बेहद सदमे में हैं। चव्हाण के बच्चे व पत्नी अब भी उसकी तलाश में पुलिस स्टेशन व संभावित स्थानों पर जाते हैं। ऐसे में अगर किसी सज्जन को चव्हाण की जानकारी मिले तो ट्रांबे पुलिस से 022- 25567190/ 022-25555587 या 9137134556 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
350 total views, 1 views today