प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चांपी पंचायत स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी विद्यालय के बच्चों के द्वारा लगाया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के स्कूली बच्चो ने एक से बढ़ कर एक विज्ञान से सम्बंधित प्रोजेक्ट दिखाया और अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया।
बच्चों में प्रदर्शनी को लेकर अलग उमंग देखने को मिल रहा था, मानो वे आज अपने जीवन में कुछ अजुबा कर रहे हो। उन्हें देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था। किसी ने कृषि के उत्पादन में बढ़ावा देने को, तो किसी ने प्रदूषण को लेकर। आज के समय मे कैसे प्रदूषण रोका जाए, किसी ने नशे को छोड़ने को लेकर प्रर्दशनी बनाया। सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी बच्चो ने घर मे बेकार पड़े सामानों से प्रदर्शनी सामग्री बनाया था।
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक दिनेश महतो ने बताया कि यह सुदूरवर्ती इलाके में बसा हुआ स्कूल है। यहां बच्चो के साथ-साथ बच्चो के माता-पिता को भी शिक्षा दी जाती है। बच्चो में एक अच्छा माहौल मिले जिसके लिए स्कूल की तरफ से शिक्षक भी समय समय पर अभिवावक के साथ गांव में बैठक कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे है।
संस्थापक ने कहा कि हमारे बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी में अब कही भी भाग ले सकते है और अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं, जबकि हमारा स्कूल अत्यंत ही सुदरवर्ती इलाके में है। बच्चों में इस तरह के प्रतिभा के लिए विद्यालय के शिक्षको को बधाई देता हूं। कि वे इतने मेहनत कर विद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे है और बच्चो का भविष्य सुधार रहे है।
इस मौके पर सी ए अमृतांजली, प्रभात कुमार, गोवर्द्गन रविदास, मिथिलेश कुमार, सुरेश यादव, शशि कुमार, नितेश कुमार, गौरव कुमार, सत्या कुमारी, शीला कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी आदि मौजूद थी।
170 total views, 2 views today