ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस 7वीं बटालियन द्वारा गिरिडीह जिला के हद में डुमरी प्रखंड के जीतकुंङी पंचायत में ग्रामीणों के बीच दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया।
डुमरी प्रखंड स्थित जीतकुंडी पंचायत के खोलोचूवान गांव में 7वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के द्वारा 21 दिसंबर को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत दैनिक उपभोग की सामग्री कंबल, साड़ी, फुटबॉल, खेल सामाग्री, मच्छरदानी, इत्यादि वाहिनी के कमांडेंट कपिन्ग गिल की उपस्थिति में वितरण किया गया।
जिसमें वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी एवं सहायक कमांडेंट संतोष कुमार एवं जीत कुंडी पंचायत के मुखिया इतवारी हेंब्रम तथा पुलिस सहायक उप निरीक्षक मनोज पूर्ति उपस्थित थे। कमांडेंट ने ग्रामीणों के साथ कहा कि यह शिविर आप लोगों की सहायता के लिए है।
भविष्य में भी आप लोग को होने वाली परेशानी तथा आपकी सहायता के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन जारी रहेगा। जिसमें आप लोगों को होने वाली परेशानियों का समाधान किया जा सके। आप लोगों से उचित समन्वय स्थापित किया जा सके।
170 total views, 1 views today