ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में पचंबा स्थित परियाणा प्राथमिक कृषि सहयोग शाखा लिमिटेड समिति का चुनाव विधि सम्मत तरीके से एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
इसके अध्यक्ष पद को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच सीधी लड़ाई थी। जिसमें राजेंद्र यादव ने अपने प्रतिद्वंदी नारायण यादव को मात्र 2 मत से पराजित किया और बाजी मारी। इस रोचक मुकाबले में किसी भी प्रत्याशी की जीत को लेकर अंत तक संशय की स्थिति बनी रही। अंत में राजेंद्र यादव ने मात्र 2 मतों से विजय प्राप्त की।
चुनाव के मद्देनजर नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुल मतों की संख्या 260 थी। जिनमें दो मत रद्द हुए तथा बाकी 258 मतों में विजेता राजेंद्र यादव को 130 मत प्राप्त हुए तथा उनके प्रतिद्वंदी नारायण यादव को 128 मत प्राप्त हुए। अग्रवाल ने बताया कि कुल छह चक्र में मतों की गिनती संपन्न की गई। वह शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पचंबा थाना प्रभारी सहित पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे।
चुनाव कार्य को संपन्न कराने में चुनाव कर्मी के रूप में आनंद कुमार सिन्हा, भुवनेश्वर मंडल, कमलेश झा, धनंजय कुमार, आशुतोष कुमार अंबष्ठ पूरी तत्परता के साथ अपना दायित्व निभाया। वही पंचायत के मुखिया की भी भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हार तो होती ही रहती है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी तथा उनके अच्छे कार्यकाल की शुभकामना दी।
180 total views, 2 views today