प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनु-बोकारो नहर मरम्मती के तीसरे दिन 21 दिसंबर को कई स्थलों पर बांध प्रमंडल के नहर विभाग एवं बोकारो सेल विभाग के अधिकारियों की टीम अपने अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी करते देखे गए।
बता दे कि, जिन स्थलों पर संवेदकों द्वारा कार्य में धीमी देखी गई,वहां अधिकारियों द्वारा कड़े शब्दों में हिदायत दी गई कि किसी भी सूरत में निर्धारित तिथि तक मरम्मती कार्य पूर्ण करना है। इसे लेकर तीसरे दिन 21 दिसंबर को देर शाम तक पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी दक्षिणी पंचायत के छपरडीह, खेड़ो, बिरहोरबेड़ा, रामसिंगबेड़ा, अंगवाली, झुनुबाद, झुंझको, कानीडीह तक कई कार्य स्थलों पर कार्य करते देखा गया।
अधिकारियों की टीम में ए विश्वास, डी महतो, संजय कुमार हेंब्रम, सदानंद मंडल, पंकज कुमार, फिलिप किस्कू (सभी सेल अधिकारी) विकास कुमार, पंकज कुमार, विष्णु रवानी, मनोज रवानी, विनोद महतो, सजन रवानी (सिंचाई विभाग) आदि शामिल थे।
191 total views, 1 views today