प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड में अलाव की व्यवस्था को लेकर झामुमो के वरिष्ठ नेता राजू श्रीवास्तव ने हजारीबाग जिला उपायुक्त (Deputy Commissionner) को पत्र लिखकर मांग की है।
पत्र में झामुमो नेता श्रीवास्तव ने लिखा है कि प्रखंड शीतलहर की चपेट में हैं। पिछले पंद्रह दिनों से ज्यादा समय से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। शीतलहर में आम रहिवासियों एवं राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खास कर क्षेत्र के गरीब, मजदूर शीतलहर के प्रकोप का सामना कर रहे हैं।
इस बढ़ते कड़ाके की ठंड में अभी तक उन गरीबों के लिए सरकारी स्तर पर किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने उपायुक्त को अनुरोध करते हुए कहा है कि विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी, आदि।
जमनीजारा, अरजरी, नवादा, करोंज़ मोड़, हॉस्पिटल चौक, सातमाइल मोड़, आठमाइल मोड़, अखाड़ा चौक भेलवारा एवं अल्पीटो के सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था यथाशीघ्र कराया जाए। जिससे आम रहिवासियों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सके।
210 total views, 2 views today