एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद सभागार में दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ओर से सामाजिक लिंग भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उदघाटन 21 दिसंबर को नगर परिषद चैयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, महिला थाना से सरिता गारी, नगर मिशन प्रबंधक सुजीत त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए नप अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे लिंग आधारित भेदभाव को रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक व आर्थिक रूप से सबल होकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे हिंसा को समाप्त कर सकते है।
कार्यशाला में सामुदायिक संघठनकर्ता तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, सीआरपी रेखा देवी, बेबी देबी, सुनीता देवी, लक्ष्मी सिंह, चिंता देवी, पिंकी नारंग, मुन्नी देवी सहित समूह से जुड़ी महिलायें शामिल हुईं।
216 total views, 2 views today