सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं-डीजीएमएस

कारो ओसीपी माइंस में मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो माइंस में 20 दिसंबर को 65वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर बेहतर प्रफार्मेस के लिए दर्जनों कामगार पुरस्कृत किए गये।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि खान सुरक्षा उप निदेशक (विघुत) लक्ष्मी नारायण ने कहा कि खदान में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं मजदूरों को पूरी सुरक्षा संसाधनों के साथ उत्पादन एवं उत्पादकता का कार्य करना है। सुरक्षा को लेकर जो भी प्रावधान है उसे लागू करना प्रबंधन की अहम जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीसीएल के बिरसा प्रोजेक्ट से आए टीम कन्वेयर प्रोजेक्ट ऑफीसर डी सिवादास ने कहा कि माइंस में काम करने वाले सभी कामगार डीजीएमएस के नियम कानून का पालन करते हुए सुरक्षा के दायरे में कोयला का उत्पादन करे। एरिया सेफ्टी अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने भी अधिकारियों व कामगारों को सुरक्षा के कई टिप्स दिए।

इससे पूर्व बिरसा प्रोजेक्ट और सीसीएल मुख्यालय रांची से आई टीम में शामिल सीसीएल मुख्यालय आईएसओ रोहित कुमार, खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा सहित कुशल कुमार, भक्ता राम सरदार, अशोक वशिष्ठ, धनंजय कुमार, एसके देव गुप्ता ने बारीकी से कारो खुली खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया।

इसके बाद टीम द्वारा माइंस में काम करने के दौरान कैसे सावधानी बरतनी चाहिए, कैसे सुरक्षा के दायरे में रहकर काम करना चाहिए का नाटक प्रस्तुत कर कामगारों को जागरूक किया गया। यहां अतिथियो द्वारा बेस्ट कामगारों को पुरस्कृत किया गया। जबकि तन्मय डे के टीम द्वारा सुरक्षित कार्यशैली पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मौके पर कारो के परियोजना पदाधिकारी के डी प्रसाद, मैनेजर जीएन सिंह, सेफ्टी ऑफिसर बीसी शुक्ला, इंजीनियर विवेक कुमार व राहुल सिन्हा सहित निरंजन सिंह, डोमन पासवान, भोला दीगार, धर्मेंद्र सिंह, अजीत सिंह, तारो महतो, दिनेश सिंह, मोहम्मद मकसूद, ओम प्रकाश चौहान, अजीत कुमार आदि कामगार मौजूद थे।

 335 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *