सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में सेवारत कंप्यूटर शिक्षक चन्द्र मोहन महतो के आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिक्षक को टाटा स्टील द्वारा एलॉटेड क्वार्टर मे चोरों ने उनके अनुपस्थिति में ताला तोड़कर तीन लाख की सामग्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
करीब तीन लाख चोरी की पुष्टि गृह स्वामी के द्वारा की गई है। इस मामले की सूचना स्थानीय नोवामुंडी थाना में दी गई है।
बताया जाता है कि आवास क्रमांक बी/149 में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि नोवामुंडी से बाहर शिक्षक चंद्र मोहन महतो सपरिवार शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घर के दरवाजे पर दो बड़ा ताला लगा था। चोरों ने ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश करते हुए सामानों को तितर-बितर कर कीमती जेवरात के साथ अन्य सामानों को ले चंपत हो गए।
सूचना मिलने पर जब कंप्यूटर पीड़ित शिक्षक अपने आवास नोवामुंडी पहुंचे तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। मामले में किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। तत्पश्चात देखा गया कि घर का पीछे का दरवाजा खुला हुआ है।
चोरों ने अलमारी एवं बडा बक्सा तोडकर सारा सामान बिखेर दिया है। चोरी गए सामानों में सोने का चेन 8 .5 ग्राम, सोने का पोला माईनस 7.270 ग्राम, सोने की अुंगूठी 4.5 ग्राम, चाँदी का पायल 9 जोडी, सोने की कर्णफूल 9 नग, शंखा चूंडी 3 जोडी, बैंक एटीएम एवं आधार कार्ड 2, पैन कार्ड 2, वोटर कार्ड 2, ड्राइविंग लाइसेंस, गाडी का ऑनर बुक, बडा बैग लाल रंग, हैंड बैग, वाटर हीटर बजाज 1.5 केवी, श्रीलेदर जूता 2 जोडी व अन्य दर्जनों समान के गायब होने की सूचना स्थानीय नोवामुंडी थाना में दी गई है।
बताया जाता है कि नोवामुंडी थाना क्षेत्र के एक अन्य आवास में भी चोरों ने निर्भयता पूर्वक घर का ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया है। बहरहाल क्षेत्र के रहिवासियों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। साथ ही चोरों पर दबिश बनाते हुए क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल किए जाने की गुहार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह के द्वारा घटना क्षेत्र का जांच व मुआइना कर चोरों को हिरासत में लेने के लिए सक्रियता पूर्वक कार्यवाही जारी है।
397 total views, 2 views today