MPET में समता सप्ताह पर दिव्यांगों का धमाकेदार कार्यक्रम

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। धारावी के छत्रपती शिवाजी विद्यालय में  अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिन का औचित्य साधकार समान संधी दिन – समता सप्ताह का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर चित्रकला, निबंध, सांस्कृतिक व नृत्य के आलावा अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया। इनमें दिव्यांगो के प्रति समाज की दृष्टीकोण सकारात्मक हो इसके लिए जनजागृती रैली भी निकली गई। इस रैली को आम व खास लोगों ने सराहा।

महात्मा फुले एज्युकेशन ट्रस्ट (MPET) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के दिव्यांग छात्र और छात्राओं ने धमाकेदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग उपसंचालक मनीषा पवार, जिल्हा समन्व्यक संतोष शेटे, संतोष खटके व सुप्रिया कुरुंदवाडकर, शितल शिर्के आदि विशेष तौर पर आमंत्रित थे।

वहीं महात्मा फुले एज्युकेशन ट्रस्ट (एमपीईटी )के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक बाबुराव माने, सचिव दिलीप शिंदे, कोषाध्यक्ष प्रमोद माने, माध्यमिक विभाग की प्रिंसिपल विणा दोनवलकर व प्रिंसिपल स्वाती होलमुखे, मनोहर जोशी कॉलेज के प्रिंसिपल कमलेश सोनपसारे, प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापिका श्रद्धा, अनिता व अफरोज और सभी शिक्षकवृंद व शिक्षकेतर कर्मचारी इस कार्यक्रम में सामिल थे।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *