अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट से बोकारो तक 34.5 किमी नहर मरम्मति को लेकर विधिवत मरम्मति कार्य की शुरुआत की गयी।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट से बोकारो तक 34.5 किमी दूरी की नहर पानी को पूर्व घोषित तिथि के अनुसार बीते 18 दिसंबर को 9.36 बजे दिन में बंद कर 19 दिसंबर से जगह जगह मरम्मती कार्य संबंधित संवेदकों के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। बता दें कि, नहर की इस दूरी में कोई 48 स्थलों पर कार्य कराए जा रहे हैं।
संवेदकों में किसी को एक सौ फीट, किसी को दो सौ फीट तो किसी को तीन सौ फीट दूरी तक कार्य का ठेका आबंटित किया गया है।
निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रहे बीएसएल बोकारो सेल एवं बांध प्रमंडल तेनुघाट के अधिकारियों की टीम में संजय कुमार हेंब्रम, सदानंद मंडल, पंकज कुमार, फिलिप किस्कू, कनीय अभियंता विष्णु कुमार रवानी, साजन कुमार रवानी, विनोद महतो आदि शामिल थे।
टीम ने संवेदकों द्वारा नहर की ढलाई में उपयोग के लिए रखे गये 8 एमएम छड़ को हटाकर दस एमएम छड़ लगाने का निर्देश दिया। खेड़ो से चलकरी एवं कानीडीह तक करीब डेढ़ दर्जन कार्य स्थलों का जायजा लेने के क्रम में लग रहा था कि अधिकारी विभागीय नियमों का हवाला देते तो संवेदक अपनी पुरानी रवैया अपनाने से बाज नहीं आते। मरम्मती कार्य आगामी 24 दिसंबर तक जारी रहेगा।
264 total views, 2 views today