1 किमी के रोड पर 2 करोड़ में लगेंगी 24 स्ट्रीट लाइटें !
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अंबेडकरी आंदोलन के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगरसेवक स्व. प्रकाश भोसले की 60वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस मुंबई अध्यक्ष एड. नीलेश प्रकाश भोसले ने जवाहर विद्या भवन से सह्याद्रि नगर तक डीपी रोड पर 24 स्ट्रीट लाइटों के लिए खंभा गाड़ा गया।
रविवार को चले खंभा गाडों अभियान से सहयाद्रि नगर, गणेश नगर, अशोक नगर, कस्तूरबा नगर, डोंगरे पार्क, राजकुंज आदि के नागरिकों को लाभ होगा। इस अभियान में स्थानीय लोगों के साथ -साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकरी आंदोलन के वरिष्ठ नेता स्व. प्रकाश भोसले के निधन के बाद इस क्षेत्र का विकास लगभग थम गया था। इसे देखते हुए उनके पुत्र व राकांपा के मुंबई अध्यक्ष एड. नीलेश प्रकाश भोसले पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने के संकल्प लिया है।
इसके तहत उन्होंने जवाहर विद्या भवन से सहयाद्रि नगर, गणेश नगर, अशोक नगर, कस्तूरबा नगर, डोंगरे पार्क, राजकुंज आदि के लगभग 17 हजार आबादी के नागरिकों को अंधेरे से बहार निकलने का काम किया है। इन नगरों को जोड़ने वाली सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट (Street lights) लगवाने के लिए काफी प्रयास किया।
एड. भोसले के प्रयासों के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम और अडानी के माध्यम से लगभग 2 करोड़ की लागत से 1 किमी के इस सड़क के किनारे 24 स्ट्रीट लाइटें लगाने की मंजूरी मिली।
128 total views, 2 views today