विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। होसिर स्थित एन एम मेमोरियल हॉस्पिटल में 18 दिसंबर को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल संचालक ने कहा कि यहां कम पैसे में बेहतर इलाज की होगा।
गोमियां प्रखंड के हद में होसिर स्थित एन एम मेमोरियल हॉस्पिटल में 18 दिसंबर को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में करीब एक सौ चालीस महिला एवं पुरुष ने अपना नेत्र जांच करवाया। साथ ही सभी का ब्लड टेस्ट एवं जांच बिना शुल्क के किया गया।
इस संबंध में हॉस्पिटल के संचालक हाजी मोहम्मद हारुन ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता इस हॉस्पिटल के जरिए रहिवासियों की बेहतर सेवा करना है। हारुन के अनुसार हमारे हॉस्पिटल मे विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध है। पुरुषों एवं महिलाओं के लिए विशेष बेड की व्यवस्था मौजूद है।
महिलाओं के लिए डॉ अनीता सिन्हा एमबीबीएस सीएमसी वेल्लोर के है जो अब इस हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे। नेत्र रोग के लिए डॉ सुनील कुमार साव एवं डॉ निशा कुमारी विशेषज्ञ के तौर पर इस हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि कम पैसे में रहिवासियों को बेहतर सुविधा इस हॉस्पिटल में मिलेगी।
211 total views, 1 views today