बोकारो थर्मल (बेरमो)। बोकारो थर्मल बोकारो क्लब में समर कैम्प का 10वाँ दिन समापन समारोह मे बच्चों के बीच पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उदघाटन जिला खेल अधिकारी नीरज कुमार, राज्य कबड्डी संघ सचिव गोपाल ठाकुर, बोकारो जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष विपिन कुमार, डीवीसी के उपमहाप्रबंधक पीके सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथि नीरज कुमार ने को समारोह को संबोधन करते हुए उपस्थित अभिभावकों से कहा की बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ खेल के लिए भी प्रेरणा देना चाहिए। बच्चे खेल से अपना भी अपना नाम और राज्य व देश का नाम रोशन कर सके। वहीं उपस्थित डीवीसी उपमहाप्रबंधक पीके सिंह ने कहा की खेल कूद से बच्चों की बौधिक एवं शारीरिक विकास होती है। जितनी जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल व मनोरंजन भी है।
साथ ही साथ उन्होने इस समर कैंप को चार चांद व समारोह को सफल बनाने वाले प्रशिक्षक शिबू प्रजापति को श्रेय दिया। इस समारोह में भाग लेने वाले कुल 150 बच्चों को प्रमाण पत्र, 150 जर्सी एवं 150 टोपी बांटी गई। दस दिनों का समर कैंप बिनय कुमार, प्रशिक्षक शिबू प्रजापति, प्रशिक्षका रीना कुमारी महादेव गोप, वैध अनिल कुमार सिंह, प्राचार्य गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह अहम भूमिका रही। समारोह का संचालन मनोज कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार ने दिया।
477 total views, 1 views today