ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में पेटरवार टीम ने चंद्रपुरा टीम को 5 गोल से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना लिया है। अब 18 दिसंबर को बोकारो में फाइनल होना है। कौन टीम इस प्रतियोगिता में फाइनल का कप जीतने में कामयाब होता है खेल के फाइनल में पता चलेगा।
बताते चलें कि पूरे राज्य में सरकार के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राओं में प्रतिभा को निखारने के लिए एवं उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर पेटरवार के टीम कोच राधेश्याम हेम्ब्रम, मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, गंगा तूरी, शंभु कुमार, लालबहादुर शर्मा, महेंद्र सोरेन, फूलचंद मांझी, बुधन मांझी सहित अन्य दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
169 total views, 1 views today