पाक कला प्रतियोगिता में रसोइयों ने बनाये एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन

प्रतियोगिता में रुकमणी देवी प्रथम एवं कान्ति देवी ने प्राप्त की द्वितीय स्थान

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के संकुल संसाधन केन्द्र परिसर में 17 दिसंबर को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रसोइयों ने एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाये।

निदेशक झारखंड राज्य माध्याहन भोजन (झारामभो) झारखंड सरकार के पत्रांक- झा०रा०म०भो०प्रा० 67/19-677 के आलोक में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बताया जाता है कि, पाक कला कुकिंग प्रतियोगिता में प्रखंड के तेरह प्रतिभागियों ने अपनी पाक कला का उत्तम उदाहरण पेश करते हुए तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाये। जिसको उपस्थित पदाधिकारियों ने चखकर खूब सराहा।

इन व्यंजनों को उपस्थित निर्णायक मंडली में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी, बीईईओ रामचन्द्र दांगी, बीपीओ राजेश कुमार, शिक्षक अशोक प्रसाद कुशवाहा, संकुल साधन सेवी विष्णुगढ़ बाल संसद प्रधानमंत्री सुमन कुमारी, स्वच्छता मंत्री राहुल चौरासिया, पोषण मंत्री कोमल कुमारी ने तेरह प्रतिभागी रसोइयों में रुकमणी देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरैय को पहला स्थान तथा कांति देवी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चकचूको को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जलेश्वर प्रसाद, लोकनाथ महतो, भूपेंद्र प्रसाद समेत काफी संख्या में शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे।

 

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *