प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) की एक बैठक 17 दिसंबर को गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग कोलियरी में आयोजित किया गया। बैठक में नयी कमिटी का गठन किया गया। अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सचिव हरिराम पांडेय तथा कोषाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा बनाये गये।
हरिराम पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य श्रमिक समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा मजदूरों की लड़ाई लड़ते रहा है। आगे भी स्वांग कोलियरी के मजदूरों को भरोसा देना चाहता हूं कि आपके हर समस्या का समाधान के लिए क्षेत्रीय समिति स्वांग के मजदूरों के साथ हैं।
इस अवसर पर स्वांग कोलियरी शाखा की नयी कमेटी का गठन किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया।
नयी कमिटी में स्वांग कोलियरी शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रामनाथ सिंह, उपाध्यक्ष क्रमशः राम बहादुर सिंह, नजरुल अंसारी, राजेश दुसाध, राहुल महतो तथा भूषण लाल साहू, सचिव हरिराम पांडेय, सहायक सचिव क्रमशः प्रेम कुमार शर्मा, आनंद कुमार, ईश्वर मंडल, घनश्याम बगरा तथा रामेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा के अलावा कार्यकारी सदस्य अरुण कुमार, बंदे उरांव आदि को बनाया गया।
मौके पर क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी, स्वांग वासरी शाखा सचिव रविंद्र पांडेय, विनोद कुमार सिंह, हरिराम पांडेय सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे। बैठक का संचालन रविंद्र पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन वकील अंसारी ने किया।
यहां दूसरे यूनियन छोड़ कर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ में दिलीप मांझी, इंद्र कुमार पांडेय, सुदेश मुंडा, ज्ञान राम आदि शामिल हुए।
278 total views, 1 views today