प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में चार पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो कार्यालय के निर्देश पर परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से 17 दिसंबर को सीएचसी पेटरवार प्रखंड के अधीनस्थ अंगवाली उत्तरी, चांदो, चलकरी एवं झुंझको में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
जिसके माध्यम से परिवार में कम सदस्यों के बीच सुख, चैन से कैसे जिया जा सकता है। एकता के साथ कैसे रहें। यहां उपस्थित ग्रामीणों को बखूबी बताया गया।
अंगवाली के मंडपवारी चौक पर नुक्कड़ नाटक को देखने काफी संख्या में आसपास के रहिवासी पहुंचे। इसमें पुरुष सहित महिलाएं, बच्चे व युवक भी खूब लुफ्त उठा रहे थे।
कार्यक्रम के आयोजक जिला स्वास्थ्य समिति एवं प्रस्तुतकर्ता भारतीय लोक कल्याण संस्थान बोकारो रहा। टीम के कलाकारों में नेपाल महतो, अख्तर अंसारी, रेणुका देवी, सुनीता देवी, नंद किशोर महतो, किशोर कालिंदी, नमिता चक्रवर्ती तथा यहां की सहिया सदस्य सुमित्रा देवी आदि शामिल थी।
212 total views, 2 views today