प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा पूर्व में अधिग्रहित भूमि पर डीएवी स्कूल के लिए दूमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है।
उक्त भिमी अंगवाली कोलियरी के दक्षिण एवं गांव के उत्तरी दिशा में सीसीएल की कायाकल्प योजना के तहत डीएवी स्कूल के लिए दूमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है।निर्माण की शुरुआत विधिवत शुरू हो गई है। जैसा कि देखा गया है कि कथित भूमि के चारो ओर बाउंड्री वाल का कार्य तेज गति से हो रही है।
साथ ही भवन निर्माण में पिलर के लिए जेसीबी से गड्ढे खोदकर उसमे रड डालकर ढलाई शुरू की गई है। संवेदक की ओर से कई कर्मी कार्य की निगरानी में सक्रिय देखे गये। संवेदक का कहना है कि स्थानीय ग्रामीणों में निर्माण को लेकर काफी उत्साह है। सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय से संबंधित विभाग के अधिकारी भी बीच बीच में निरीक्षण कर रहे है।
331 total views, 1 views today