एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मारवाड़ी समाज के दादी परिवार के बैनर तले श्रीश्री राणी सती दादी का भव्य कलश यात्रा निकाला गया।
श्रीश्री राणी सती दादीजी का कलश यात्रा 16 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के करगली बाजार स्थित शिवनारायण मंदिर से सैकड़ो महिलाओं ने निकाली।
कलश यात्रा करगली बाजार भ्रमण करते हुए बेरमो विधायक आवास ढोरी स्टाफ क्वार्टर होते हुए फुसरो बाजार मार्ग से अग्रसेन भवन पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर बताया गया कि 17 दिसम्बर को दादीजी का मंगल पाठ भी होना है। उक्त कलश यात्रा का कई जगह स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित छितरमल बंसल, रोहित मित्तल, आदि।
राजेश राठी कृष्ण कुमार चांडक, अमर चांडक, कृष्ण कुमार, दिलीप गोयल, विकास मित्तल, पवन अग्रवाल, प्रकाश राईका, कृष्णा राईका, महेश बबुना आदि का सराहनीय योगदान रहा।
273 total views, 2 views today