पांच साल जनता को लूटने वाले पुनः चुनाव में धन- दारु वर्षा रहे हैं-बंदना कुमारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद में प्रचार के अंतिम दिन 16 दिसंबर को नगर परिषद मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने अपने टीम के साथ बाजार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
जनसंपर्क अभियान के तहत बड़ी संख्या में जुटे उनके समर्थकों द्वारा सड़क के दोनों ओर मत पत्र के नमूने भी बांटे।
मौके पर चौक- चौराहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा कि 5 साल तक विभिन्न प्रकार के तिकड़म रचकर जनता को लूटने वाले पुनः 5 साल तक जनता को लूटने के उद्देश्य से कुछ लोगों पर धन- दारु वर्षा कर रहे हैं। कहीं धौंस- धमकी देकर वोट मांगा जा रहा है। माफिया- पियक्कड़ों को ईकट्ठा कर मतदाता को दिग्भ्रमित करने के लिए सड़क पर जुलूस निकाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि साजिश कर विरोधियों द्वारा जगह- जगह से हमारे पोस्टर को फाड़ा जा रहा है। हमारे चुनाव चिन्ह, क्रम संख्या का गलत प्रचार किया जा रहा है।बावजूद इसके क्षेत्र के सजग मतदाता ही उनके झूठे कथन का जबाब दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ताजपुर के मतदाता सजग हैं। किसी भी उम्मीदवार का कोई तिकड़म काम नहीं आएगा। बंदना कुमारी ने कहा कि हमलोग अधिकारियों, दलाल, माफियाओं, अपराधियों से आंख में आंख डालकर बात करने वालों में से हैं। मतदाता हमें अपार मतों से जीताएंगे।
उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि आगामी 18 दिसंबर को भारी मतों से टमटम छाप को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि ताजपुर एवं ताजपुर वासियों का मान- सम्मान बढ़ाएं। मौके पर बंदना समर्थक बासुदेव राय, संजीव राय, मुंशीलाल राय, आसिफ होदा, मो. एजाज, मो. कैयूम, मो. गुलाब, अनीता देवी, सुलेखा कुमारी, शिव कुमारी देवी, नीलम देवी, रजनी देवी, कुशेश्वर शर्मा, उपेंद्र शर्मा, मलित्तर राम, देवन साह, सुशील पासवान, भुखलू साह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बिहार राज्य आशा संघ के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष तरन्नुम फैजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंदना कुमारी आशा, सेविका, सहायिका, जीविका, रसोईया समेत आम- आवाम के संघर्ष के साथी रही हैं। ताजपुर के मतदाता टमटम छाप को जीताएं बंदना कुमारी आपके हरेक सुख- दु:ख में साथ रहेगी।
189 total views, 1 views today