सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के कल्याण नगर स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में बड़ाजामदा स्वास्थ केंद्र एवं एचसीएस द्वारा 16 दिसंबर को 0 से 5 साल तक उम्र के बच्चों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही शिविर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा टीका लगाया गया तथा ई श्रम कार्ड बनवाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान 0 से 5 साल तक के बच्चों को ओपीभी 0, एचईपी बी, बीसीजी, डीपीटी बूस्टर 1, विटामिन ए 2, एमआर 2, जेई 2, ओपीभी बूस्टर का टीका लगाया गया। साथ ही शिविर के माध्यम से 60+ को कोविड-19 वैक्सिन का तीसरा टीका लगाया गया।
शिविर में उपस्थित स्थानीय रहिवासियों को जागरूक करते हुए ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया गया। कहा गया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सरकार द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों को ईश्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत लोगों को ई श्रम के साथ पंजीकरण पर दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा अस्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख, आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख की अनुदान राशि प्राप्त होगी।
बताया गया कि विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई श्रम के द्वारा किया जाएगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केंद्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में होगी आसानी। मौके पर एएनएम मरीना अन्ना लकड़ा, एएनएम रंजीता नायक, साहिया साथी अनीता पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे।
158 total views, 2 views today