पीडीएस डीलरों को नहीं है सरकार का भय

भूखे मरने को विवश है लाल कार्डधारी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के कसमार प्रखंड में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों की मनमानी चल रही है। इन्हें ना तो प्रशासनिक अधिकारियों का डर है, और ना ही सरकार का। जिसके कारण यहां के लाल कार्डधारी भूखे मरने को विवश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे कई पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) डीलरों के यहां औचक जांच में पाया गया कि डीलरों द्वारा अक्टूबर माह का लाल कार्ड धारियों का राशन का वितरण अभी तक नहीं किया गया है। इसमें खास यह कि अक्टूबर माह का अनाज उठाव के बावजूद लाल कार्ड धारियों को राशन नहीं मिला।

मीडिया दल ने बीते 15 दिसंबर को कसमार बाजार टांड़ स्थित पीडीएस डीलर सूरज प्रकाश जयसवाल से मिला। बताया जाता है कि जयसवाल के जिम्मे कुल 549 कार्ड धारी है, जिसमें बीएच वर्ग में 490 तथा अंत्योदय वर्ग में 59 कार्ड धारी अति गरीब तबके से आते हैं। उक्त डीलर द्वारा अक्टूबर माह में कुल उठाए गए 10320 किलोग्राम राशन का उठाव किया गया।

जिसमें बीएच के तहत 7740 किलोग्राम तथा अंतोदय योजना का 2580 किलोग्राम राशन बांटा ही नहीं जा सका, जबकि संबंधित पीडीएस डीलर के अनुसार नवंबर माह का 96 प्रतिशत राशन वितरित किया जा चुका है। दिसंबर माह का राशन उठाव भी हो गया है। डीलर द्वारा दर्शाए गए गोदाम में मात्रा से काफी कम स्टॉक राशन देखा गया। खास यह कि जयसवाल के यहां लगे बोर्ड में किसी प्रकार का मात्रा नहीं दर्शाया गया है।

वहीं अखिल कुमार के पीडीएस दुकान में औचक जांच के दौरान कई कमियां पाई गई। हालांकि अखिल कुमार द्वारा मीडिया कर्मियों को मैनेज करने का प्रयास किया गया, बावजूद इसके मीडिया कर्मियों ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

एक अन्य पीडीएस डीलर वसीम अहमद तो मीडिया कर्मियों को बाहर बाहर ही मैनेज करने के प्रयास में जुटे रहे। जब उनकी दाल नहीं गली तो वे अन्य डीलरों को फोन पर मीडिया टीम के प्रति बीस वमन करते दिखे।

ज्ञात हो कि वसीम अहमद के जिम्मे कुल 392 कार्ड धारी हैं, जिसमें बीएच कार्ड धारी की संख्या 346 तथा अंतोदय कार्ड धारी की संख्या 46 है। इनके द्वारा अक्टूबर माह में कुल 56 सौ 2 किलोग्राम राशन का उठाव किया गया है। जिसमें बीएच हेड में 48 सौ 52 किलोग्राम तथा अंतोदय हेड में 750 किलोग्राम राशन का उठाव किया गया। यहां भी अंत्योदय में वितरण नाम मात्र का रहा है।

इसी क्रम में पीडीएस डीलर जाकिर हुसैन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मीडिया कर्मियों के घंटों इंतजार के बाद भी जाकिर हुसैन नहीं पहुंचे और अपने पीडीएस दुकान को बंद कर रफ्फु चक्कर हो गए। बताया जाता है कि जाकिर हुसैन के जिम्मे 343 कार्ड धारी हैं।

जिसमें बीएच हेड में कुल 297 तथा अंतोदय योजना में 46 कार्ड धारी है। इनके द्वारा अक्टूबर माह में 5 हजार 74 किलोग्राम राशन का उठाव किया गया है। जिसमें बीएच हेड में 38 सौ 06 किलोग्राम तथा अंत्योदय योजना में 12 सौ 68 किलोग्राम शामिल है। इनके द्वारा भी राशन वितरण अक्टूबर माह का नगन्य रहा।

इतने बड़े पैमाने पर राशन उठाव के बावजूद अक्टूबर माह में उपरोक्त डीलरों द्वारा जरूरत मंद कार्ड धारियों के बीच राशन का वितरण ना किया जाना कहीं ना कहीं विभागीय गड़बड़झाला को प्रदर्शित करता है। ऐसे में जांच तो बनती है।

हालांकि, दर्जन भर रहिवासियों ने कहा कि उक्त सभी डीलरों को विभागीय कार्रवाई का किसी प्रकार का भय नहीं है। यही कारण है कि उपरोक्त सभी डीलर मनमाना करने पर उतारू है। इसका खामियाजा क्षेत्र के गरीब गुरबे कार्ड धारियों को भुगतना पड़ रहा है।

रहिवासी बताते हैं कि डीलरों द्वारा सुनियोजित तरीके से सीधे-साधे ग्रामीणों से एक बार में लगातार तीन तीन बार अंगूठे का निशान लेकर मात्र एक कोटा का ही राशन दिया जा रहा है।

ऐसे में सरकार (Government) की गरीबी बचाओ योजना कितना प्रतिशत यहां फलीभूत हो रहा है। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलवक्त कसमार प्रखंड के पीडीएस डीलरों की बल्ले बल्ले और गरीब राशन कार्ड धारियों की हालत खस्ता है।

 279 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *