ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पिछले दिनों सम्मानित तरीके से सीसीएल ढोरी क्षेत्र के गिरिडीह जिला के हद में स्थित प्रोजेक्ट कार्यालय बनियाडीह परिसर में ब्लड डोनर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं को ब्लड डोनर प्रमाण पत्र दिया गया।
इस मौके पर सर्वप्रथम सीसीएल क्षेत्र बनियाडीह के प्रोजेक्ट ऑफिसर एस के सिंह को रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन कुमार विश्वकर्मा तथा डॉ परिमल सिन्हा द्वारा उनके चेंबर में प्रमाण पत्र दिया गया। इसके उपरांत तमाम सीसीएल कर्मी रक्त दाताओं को एक-एक कर प्रमाण पत्र दिया गया तथा उनका आभार जताया गया।
गौरतलब है कि, पिछले दिनों बनियाडीह अस्पताल में प्रोजेक्ट अफसर एसके सिंह तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सीसीएल क्षेत्र के गणमान्य के सहयोग से पहली बार वृहद पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 33 यूनिट रक्तदान किया गया था।
जिसकी रहिवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी। इसी को लेकर सीसीएल के तमाम रक्त दाताओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया और उनका आभार प्रकट किया गया।
मौके पर बनियाडीह के पीओ सिंह के अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन कुमार विश्वकर्मा, डॉ परिमल कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
158 total views, 1 views today