प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा 15 दिसंबर को दूसरे दिन भी जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रखंड संसाधन दल का प्रशिक्षण जारी रहा। प्रशिक्षण में सबकी योजना, सबका विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं की चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में गिरिडीह जिले के सभी 13 प्रखंडो से 7 सदस्य भाग ले रहे हैं।
प्रसाद ने प्रशिक्षण में प्रखंड संसाधन दल के सदस्यों को जन योजना अभिकरण, पंचायतों में सोक पिट निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि योजनाओं के विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में राज्य मास्टर ट्रेनर ने भी उक्त विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 16 दिसंबर को होगा।
141 total views, 1 views today