ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा है कि माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने में झारखंड सरकार पूरी तरह विफल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष राज ने कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े जहां एक तरफ हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मायका उद्योग से जुड़े व्यवसायी झारखंड छोड़कर राजस्थान एवं अन्य राज्यों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में सरकार अगर सचेत नहीं हुई तो झारखंड से बड़े पैमाने पर व्यापारियों का पलायन होगा, जो राज्य हित में नहीं है।
राज ने कहा कि शीघ्र ही सरकार को माइका उद्योग के लिए मंत्रिमंडलीय समूह बनाकर समय बद्ध तरीके से निर्णय लेने की जरूरत है। राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अवैध माइनिंग के खिलाफ है, लेकिन वैध ढंग से माइका खदानों की नीलामी हो तथा वैद्य माइका कारखाने चलें।
इसके लिए सरकार को पहल करना चाहिए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों खास कर गिरिडीह, कोडरमा से जुड़े जनप्रतिनिधियों को इसके प्रति संवेदनशील होने और सरकार पर दबाव डालने तथा जरूरत पड़ने पर आंदोलित होने का भी आग्रह किया है।
राज ने बताया कि गिरिडीह और कोडरमा जिले में हजारों मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। अगर यही हालत रही तो स्थिति और भयावह होगी। राज ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया है। राज ने 15 दिसंबर को बताया कि जनप्रतिनिधियों को दलीय भावना से ऊपर उठकर इस समस्या का निदान निकालना चाहिए।
162 total views, 1 views today