विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बरकी चिदरी के हरिजन टोला के रहिवासियों ने आरोप लगाया है कि रैयती जमीन बताकर पीसीसी पथ को बेवजह तोड़ा जा रहा है। तोड़ने वाले आने जाने के लिए रास्ता दिए जाने का आश्वासन दे रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के बड़की चिदरी स्थित हरिजन टोला में करीब 10 वर्ष पहले बनी पीसीसी पथ को तोड़ने का काम गांव के ही एक दबंग द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में उक्त गांव के रहिवासी देव चंद साव ने बताया की हरिजन टोला के उत्तर दिशा में पीसीसी पथ का निर्माण आज से 10 वर्ष पहले किया गया था।
आज उक्त पीसीसी पथ को दबंग द्वारा जबरन अपना जमीन बताकर जेसीबी से तोड़ने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में बताया जाता है कि रहिवासियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन कई जगह पत्राचार कर भेजा जा चुका है।
जबकि जिस जमीन पर वह दावा कर रहा है वह जमीन उसकी नानी सास वर्षों पूर्व बेचकर गुजर चुकी है। रहिवासियों के अनुसार उक्त सड़क टूटने से गांव वालों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
वही पीसीसी रोड तोड़ने के संबंध में दूरभाष पर तालेश्वर साव से पूछे जाने पर कहा कि उनका 10 फीट जमीन रोड में चला गया है। उसके अनुसार उसने इस रोड का निर्माण स्वयं अपने पैसे से किया है। इसका कोई फंड उसे नहीं मिला है। साव ने बताया कि वह ग्रामीण रहिवासियों को आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग देंगे।
323 total views, 2 views today