मतदाता हमें जीतायें, ताजपुर में विकास की गति तेज होगा-बंदना कुमारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने नप क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान 15 दिसंबर को कहा कि योजना मांगने से नहीं मिलता है। योजना को छिनना पड़ता है। इसके लिए संघर्षशील उम्मीदवार को जीताने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ताजपुर के मतदाता आगामी 18 दिसंबर को टमटम छाप को भारी मतों से विजयी बनाएं। वे जिला प्रशासन, एमपी, एमएलए आदि से मिलकर बड़े पैमाने पर ताजपुर में योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगी।
उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर में अपेक्षाकृत कमजोर जनप्रतिनिधि रहे हैं जो न ही योजना ला सके और न ही योजनाओं का सही से क्रियान्वयन करा पाये। अगर कुछ योजनाओं को लागू भी किया गया तो उसमें गुणवत्ता का घोर आभाव रहा है। आगे- आगे योजनाओं का काम हुआ और पीछे से धाराशायी होता चला गया। परिणामस्वरूप रहिवासियों की परेशानी कायम रही।
महिला नेत्री बंदना ने अपील करते हुए कहा कि यहां की जनता वोट देकर हमें विजयी बनाएं। हमारी टीम सभी वर्गों के लोगों से राय- मशवरा कर योजनाओं को लागू करेगी।
मौके पर बासुदेव राय, संजीव राय, आसिफ होदा, मो. एजाज, मो. कयूम, मो. गुलाब, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, उपेंद्र राय, मो. शकील, अनीता देवी, सुलेखा कुमारी, शिव कुमारी देवी, रंजू कुमारी आदि उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today