फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। बीटीएम, एटीएम तथा कंप्यूटर ऑपरेटर सभी का पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे सभी भूखमरी स्थिति में हैं।
पैसे के अभाव में उपरोक्त विषय के संबंध में कहना है आत्मा कर्मी बीटीएम, एटीएम व् कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मियों का। उनके अनुसार पैसे के अभाव में उनके बच्चों का विद्यालय से नाम काटा जा रहा है। बुज़ुर्ग माता, पिता का सही से इलाज नहीं करा पा रहे हैं।
इस अवस्था मे भी वे सभी झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड फसल राहत योजना, मुख्यमंत्री फसल राहत योजना, धान अधिप्राप्ति आदि योजनाओं में प्रत्येक दिन गांव तथा प्रज्ञा केंद्र, पैक्स जाना पड़ रहा है। हम सभी पेट्रोल के अभाव में फील्ड जा पाने में असमर्थ हैं।
अतः हम सब बोकारो जिले के आत्मा कर्मी परियोजना निदेशक, आत्मा, बोकारो को एक मांग पत्र सौंपे हैं कि तत्काल प्रभाव से हमें वेतन देने की कृपा की जाए। अन्यथा बाध्य होकर हमलोग कार्य करने में असमर्थ हो जाएंगे।
219 total views, 2 views today