प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीएचसी पेटरवार के निर्देश पर 14 दिसंबर को उच्च विद्यालय अंगवाली के फिफ्टीन प्लस 14 छात्राओं को को – वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया।
जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय अंगवाली में आयोजित शिविर में छात्राओं को वैक्सीनेशन एएनएम सोनी कुमारी ने दिया। यहां डाटा इंट्री लैब टेक्नीशियन गणेश कुमार महतो द्वारा किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ एवं चिंतामणि नायक आदि उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today