एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महिला मंडल करगली मे 13 दिसंबर से तीन दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 10 कोयला क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घघाटन जीएम माइनिंग सह कारो परियोजना के पीओ कपिल देव प्रसाद और एसओ पीएंडपी एस के झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर पीओ प्रसाद ने कहा कि फिट रहने के लिए खेलों से जुड़ कर रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने आयोजन में आये सीसीएल कर्मियों का हौसला बढ़ाया तथा फिट रह कर स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ सीसीएल के लिए बेहतर करने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि सीसीएल स्तर के प्रतियोगिता के विजेता को कोल इंडिया की शतरंज और कैरम प्रतियोगिता मे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।
प्रतियोगिता में कुल 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक जी चौबे सहित निखिल अखौरी, विश्वास वत्स, एएल चक्रवर्ती, संजय सिंहा, गजेंद्र प्रसाद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
185 total views, 2 views today