धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत ब्लॉक परिसर के समीप विवाह भवन मरम्मत कराने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा बीस सूत्री अध्यक्ष सह समाजसेवी राजू श्रीवास्तव ने 13 दिसंबर को हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
पत्र के माध्यम से श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रखंड परिसर में विवाह भवन का निर्माण हुआ था। इसमें पहले सीआरपीएफ बटालियन का कैंप था। बीते दो वर्षों से कैंप का स्थानांतरण होने के बाद से परिसर खाली है। जिसे मामूली जीर्णोधार से बेहतर बनाया जा सकता है।
पत्र में कहा गया है कि इस विवाह भवन का सामुदायिक कार्यों में बेहतर उपयोग हो सकता है। इससे आस पास के ग्रामीणों को शादी विवाह आदि कार्यों सहित सामुदायिक बैठक आदि भी संपन्न किये जा सकते हैं। जिससे आम जनों को लाभ होगा। अभी भवन रख-रखाव के अभाव में जर्जर हो गया है।
236 total views, 1 views today