एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मतदाता मौका दे। ताजपुर वासियों का सिर झुकने नहीं दूंगी। हर वर्गों से मशवरा लेकर उनके विकास, मान-सम्मान के लिए काम करूंगी।
उक्त बातें समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के रहीमाबाद, कस्बे आहर आदि क्षेत्रों के मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान के दौरान 13 दिसंबर को ताजपुर नगर परिषद मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में किसी भी वर्ग को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। निष्पक्ष भाव से विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा। जनता को साथ लेकर लूट- भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाएगा। उन्होंने आगामी 18 दिसंबर को उन्हें अपार मतों से विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की।
मौके पर उनके समर्थक ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, संजीव राय, मो. एजाज, शंकर महतो, आसिफ होदा, मुंशीलाल राय, मो. शकील, मो. सज्जाद, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today