विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लकड़ी चुनने गयी वृद्ध महिला मधुमक्खियों के कहर का शिकार हो गयी। उक्त वृद्ध महिला बिना पेंशन उठाये हीं मौत के मुंह में चली गयी।
गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित जमकडीह की 60 वर्षीय वृद्धा मुंदरी देवी की मौत मधुमखियों के काटने से हो गई।
इस संबंध में मृतका की पुत्रवधू बसवा देवी ने बताया कि उसकी सास मुंदरी देवी 12 दिसंबर को तेनु डैम किनारे लकड़ी चुनने गई थी।
इस दौरान मधुमखियों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। आनन फानन में इलाज के लिए उसे गोमियां अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज करने के पश्चात कहा कि अगले 24 घण्टे में वह ठीक हो जाएगी। इसके बाद उन्हें घर ले आया गया, किन्तु 13 दिसंबर की अहले सुबह उसकी की मौत हो गई।
पड़ोसियों ने बताया कि मृतका मुंदरी देवी को पेंशन मिलता था। इस बार भी उसका पेंशन बैंक में आ गया था। वह गांव में बता रही थी कि पेंशन उठाने जाएगी, लेकिन पेंशन उठाने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
225 total views, 1 views today